पाक सेना प्रमुख ने कहा, कश्‍मीर विभाजन का एक अधूरा एजेंडा है, जो हमारा है

इस्लामाबाद : पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर कश्‍मीर का मुद्दा उठाया जा रहा है. कश्‍मीर राग अलापते हुए पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने बुधवार को कहा कि कश्‍मीर विभाजन का एक अधूरा एजेंडा है. इसका बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर कभी भी पाकिस्‍तान से अलग नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 4:05 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर कश्‍मीर का मुद्दा उठाया जा रहा है. कश्‍मीर राग अलापते हुए पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने बुधवार को कहा कि कश्‍मीर विभाजन का एक अधूरा एजेंडा है. इसका बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर कभी भी पाकिस्‍तान से अलग नहीं है.

जनरल राहील शरीफ ने इस्लामाबाद में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर और पाकिस्तान अविभाज्य है. हम इलाके में शांति और स्थिरता चाहते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के आलोक में कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुसार इस क्षेत्र में स्थायी शांति लाना चाहते हैं. कश्मीर को पाकिस्तान से अलग करके नहीं देख सकते है.

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान की ओर से पाक अधिकृत कश्‍मीर के गिलगिट और बालटिस्तान में चुनाव कराने की घोषणा की गयी है. इसके बाद भारत ने अपना कड़ा एतराज जताया है. जनरल ने आज यहां तक कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर को छोड़ने के लिए कभी भी तैयार नहीं होगा. विभाजन के समय कुछ गलतफहमियों के कारण आज कश्‍मीर पूरी तरह पाकिस्‍तान के कब्‍जे में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version