संविदा कर्मियों ने निकाला विरोध मार्च

फोटो, नं.- 4 (विरोध प्रदर्शन करते संविदाकर्मी )प्रतिनिधि, जमुई स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों ने अपनी बारह सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को सदर अस्पताल से लेकर कचहरी चौक तक संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान संविदा कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 6:05 PM

फोटो, नं.- 4 (विरोध प्रदर्शन करते संविदाकर्मी )प्रतिनिधि, जमुई स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों ने अपनी बारह सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को सदर अस्पताल से लेकर कचहरी चौक तक संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान संविदा कर्मियों ने सरकार के विरोध में जम कर नारे लगाये. मौके पर उपस्थित संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री लाल ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करेगी तब तक यूं ही विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार हम सबों को झूठा आश्वासन देकर बरगलाने का प्रयास कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पद बरदाश्त नहीं किया जायेगा. क्योंकि हम सबों की मांग पूर्णरुपेण व्यवहारिक और जायज है. जिला सचिव मुकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस मार्च के माध्यम से लोगों को अपनी मजबूरी बताने का प्रयास किया जा रहा है. हमलोग तमाम बुद्धिजीवियों, आम जनता और राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि स्वास्थ्य कर्मियों की इस अतिसंवेदनशील मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनायें.उन्होंने कहा कि चार जून को सभी प्रखंड मुख्यालय में विरोध मार्च निकाला जायेगा और जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण हड़ताल को भी जारी रखा जायेगा. इस अवसर पर शमीम अख्तर अंसारी, महेंद्र प्रसाद, रमेश पांडेय, महेश रंजन, संजीत कुमार, गिरीश कुमार, उपेंद्र कुमार चौबे, दिलीप कुमार, पवन कुमार, अवधेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, गौरव कुमार सिंह, अमित कुमार, हरेंद्र मिश्रा आदि संविदा कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version