26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलारूस के साथ परियोजनाओं के लिए भारत शुरू करेगा 10 करोड डालर की ऋण सुविधा

मिंस्क : भारत ने बुधवार को बेलारूस से कहा कि वह उसके साथ संयुक्त उद्यमों के लिए 10 करोड डालर की ऋण सुविधा देगा, जबकि पूर्वी यूरोपीय देश ने मेक इन इंडिया पहल में रुचि दिखाई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने बेलारूस के समकक्ष एजी लुकाशेंको से अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें भारत के […]

मिंस्क : भारत ने बुधवार को बेलारूस से कहा कि वह उसके साथ संयुक्त उद्यमों के लिए 10 करोड डालर की ऋण सुविधा देगा, जबकि पूर्वी यूरोपीय देश ने मेक इन इंडिया पहल में रुचि दिखाई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने बेलारूस के समकक्ष एजी लुकाशेंको से अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें भारत के इस फैसले से अवगत कराया. दोनों देशों ने रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों पर साथ-साथ काम करने का फैसला किया तथा परस्पर विश्वास बढाने के लिए 17 बिंदुओं वाले खाके पर सहमति जताई. दो दिवसीय यात्रा पर कल रात यहां पहुंचे मुखर्जी का बेलारूस के राष्ट्रपति एजी लुकाशेंको ने पैलेस ऑफ इंडिपेंडेंस में परंपरागत तरीके से समारोहपूर्वक स्वागत किया.
समारोह के बाद मुखर्जी की लुकाशेंको के साथ बैठक हुई. बैठक में दोनों तरफ से कोई सहयोगी शामिल नहीं हुआ. विदेश मंत्रालय में सचिव(पश्चिम) नवतेज सरणा ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि मुखर्जी ने लुकाशेंको को बेलारूस को बाजार अर्थव्यवस्था का दर्जा देने और संयुक्त रूप से चिह्नित परियोजनाओं के लिए 10 करोड डालर की ऋण सुविधा देने के फैसले से अवगत कराया. लुकाशेंको के साथ वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध को बढाने के अलावा खनन, शिक्षा और भारी मशीनरी के क्षेत्र में सहयोग बढाना भी शामिल है.
बाद में दोनों राष्ट्रपति कई समझौतों और सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शरीक हुए. इनमें सुरक्षा एवं भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा वित्त मंत्रालय, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स तथा प्रसार भारती एवं नेशनल स्टेट टेलीविजन के बीच समझौते शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें