मिस्र : होस्नी मुबारक के मामले की सुनवायी नए सिरे से शुरू होगी, शीर्ष कोर्ट ने दिया आदेश

काहिरा : मिस्र की सबसे बड़ी अदालत ने पद से बेदखल किये गए मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के ऊपर लगाये गए अभियोगों की फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया है. मुबारक पर साल 2011 में देश में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या न रोक पाने का आरोप है. लोगों के आक्रोश और सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 2:56 PM
काहिरा : मिस्र की सबसे बड़ी अदालत ने पद से बेदखल किये गए मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के ऊपर लगाये गए अभियोगों की फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया है. मुबारक पर साल 2011 में देश में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या न रोक पाने का आरोप है. लोगों के आक्रोश और सैकड़ों की संख्या में मारे जाने की वजह से मुबारक का मिस्र में 29 साल से चले आ रहे शासन का अंत हुआ था.
‘कोर्ट आफ कैसेशन’ ने अदालत के उस पूर्ववर्ती आदेश के खिलाफ अभियोजन पक्ष की ओर से दायर अपील स्वीकार कर ली जिसमें 87 वर्षीय मुबारक और उनके सात सहयोगियों के खिलाफ आरोप हटा लिये गए थे.
अदालत ने मामले पर विचार के लिए पांच नवम्बर की तिथि तय की है. अदालत का इस बार का निर्णय अंतिम होगा और उसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकेगी.
मुबारक और उनके सात पूर्व सुरक्षा कमांडरों पर से 2011 जनक्रांति के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के आरोप गत वर्ष नवम्बर में हटा लिये गए थे.
मुबारक को निहत्थे प्रदर्शनकारियों के मारे जाने में जटिलता के आरोपों को लेकर पद छोडना पडा था. 2012 में मुबारक को 25 वर्ष की सजा सुनायी गई लेकिन फैसले को जनवरी 2013 में चुनौती दी गई क्योंकि न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन ने पर्याप्त सबूत पेश नहीं किये.
एपी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, आज की सुनवाई में शीर्ष अदालत ने पांच नवंबर 2015 को इस मामले की दुबारा नयी सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है. 86 वर्षीय अपदस्थ राष्ट्रपति मुबारक को 2011 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें देश के विभिन्न अस्पतालों में रखा जा रहा है.
फिलहाल होस्नी मुबारक को कैरो शहर के उपनगरीय इलाके में स्थित एक सैनिक अस्पताल में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version