मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

-काष्ठ शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने किया प्रदर्शनफोटो,नं.- 6 (प्रदर्शन करते लोग ) जमुई. विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति (काष्ठकर्मी संघ ) के सदस्यों ने गुरुवार को अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष नकुल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 8:05 PM

-काष्ठ शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने किया प्रदर्शनफोटो,नं.- 6 (प्रदर्शन करते लोग ) जमुई. विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति (काष्ठकर्मी संघ ) के सदस्यों ने गुरुवार को अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष नकुल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने पूरे शहर में जुलूस निकाला. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के 67 वर्षों के बाद भी विश्वकर्मा बढ़ई/लोहार उपेक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आबादी पूरे देश में 78 लाख होने के बावजूद भी राजनीतिक भागीदारी शून्य है. श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय वन अधिनियम 1927 के बिहार संशोधन 19,1990 को निरस्त किया जाय और कल्याण बोर्ड से मकान बनाने हेतु पचास हजार तथा औजार खरीदने हेतु पांच हजार रुपया दिया जाय. जिला सचिव उपेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगों पर दर्ज झूठा मुकदमा को वापस लिया जाय और स्वास्थ्य बीमा योजना को चालू किये जाने आदि की मांग रखी. मौके पर विजय कुमार शर्मा, मुंद्रिका प्रसाद शर्मा, दुलार शर्मा, सुरेश शर्मा, मन्ना शर्मा, नरेश शर्मा, लखन शर्मा, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, दिवाकर शर्मा, द्रोपदी देवी, मंजू देवी,पारो देवी, मालती देवी, रंजना देवी आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version