आतंकवाद में संलिप्त 48 मदरसों पर कार्रवाई करेगा पाकिस्‍तान

कराची : आतंकवाद पर अपने रुख को स्‍प्‍ष्‍ट करने की गरज से पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत की सरकार ने देश में आतंकवाद को बढावा देने में संलिप्त 48 मदरसों पर कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री कईम अली शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में कल यह फैसला किया गया है. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 3:10 PM

कराची : आतंकवाद पर अपने रुख को स्‍प्‍ष्‍ट करने की गरज से पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत की सरकार ने देश में आतंकवाद को बढावा देने में संलिप्त 48 मदरसों पर कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री कईम अली शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में कल यह फैसला किया गया है. सूचना मंत्री शरजील इनाम मेमन ने मीडिया को बताया कि सिंध सरकार ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले 48 मदरसों पर कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है.

‘डॉन’ ने मेमन के हवाले से कहा है, ‘देश में और खासकर प्रांतों में आतंकवाद को बढावा देने में इन 48 मदरसों के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत है.’ मेमन ने कहा कि फिरौती, भूमि कब्जाने, तस्करी आदि सहित आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए एक कार्यबल बनाया जा रहा है. मदरसों के सुधार के बारे में उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार ने संघीय सरकार को सूचना दी थी जिसने एक समग्र पंजीकरण फार्म तैयार किया. पाकिस्तान में 25,000 से ज्यादा मदरसे हैं जिसे विभिन्न धार्मिक समूह चलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version