विधान पार्षद ने सुनी पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या

फोटो 5 (लोगों से रुबरु होते विधान पार्षद संजय प्रसाद व अन्य)चकाई . विधान पार्षद व राजद के वरीय नेता संजय प्रसाद ने शुक्र वार को पंचायत प्रतिनिधियांे से रूबरू हो कर उनकी समस्या को सुना. मौके पर श्री सिंह ने कहा की अपने पांच साल के कार्यकाल में हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों के हक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:04 PM

फोटो 5 (लोगों से रुबरु होते विधान पार्षद संजय प्रसाद व अन्य)चकाई . विधान पार्षद व राजद के वरीय नेता संजय प्रसाद ने शुक्र वार को पंचायत प्रतिनिधियांे से रूबरू हो कर उनकी समस्या को सुना. मौके पर श्री सिंह ने कहा की अपने पांच साल के कार्यकाल में हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों के हक की आवाज उठाता रहा तथा काफी हद तक उसमें सफलता मिली है. जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधि भवन का निर्माण मेरे द्वारा कराया गया़ इसके अलावे वार्ड सदस्यों को आंगनबाड़ी बहाली में अध्यक्षता करने,सरकारी विद्यालयों में खाता संचालन से जोड़ने, चापाकल लगाने में स्थल चयन का अधिकार दिलाने का काम किया. ़इसके अलावे पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता बढ़ाने का भी काम किया. श्री सिंह ने कहा की मेरे ही प्रयास का परिणाम है की अब पंचायत प्रतिनिधियों के आकस्मिक दुर्घटना में मौत के बाद पीडि़त परिवार को सरकार की ओर से पांच लाख की सहायता राशि दी जायेगी़ वही जिला पार्षद सुरेश राम ने कहा की प्रखंड के अधिकांश पंचायत प्रतिनिधि विधान परिषद चुनाव में संजय सिंह के पक्ष में काम करने की अपील किया़ वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव ने कहा की वार्ड संघ के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले संजय सिंह को ही हमलोग अपना सर्मथन देगें. मौके पर उपमुखिया भगवान राय, वार्ड सदस्य फोलटेन राम, राजकुमार किस्कू ,महेन्द्र यादव, कामदेव यादव, जशवंत सिंह, पुष्पा देवी, रीनीया हांसदा, कमल राम, शंकर राम, रवि राय, नागो यादव,प्रभु दास,बबलू दास आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version