संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बंद कराया आउटडोर सेवा
टीकाकरण कार्यक्रम को भी कराया बंद सोनो . संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में आउटडोर के तहत चल रहे मरीजों की जांच सेवा को बंद करा दिया. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ आउटडोर सेवा में कुछ ही मरीजों का स्वास्थ्य जांच हो पाया था कि नौ बजे के आस-पास […]
टीकाकरण कार्यक्रम को भी कराया बंद सोनो . संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में आउटडोर के तहत चल रहे मरीजों की जांच सेवा को बंद करा दिया. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ आउटडोर सेवा में कुछ ही मरीजों का स्वास्थ्य जांच हो पाया था कि नौ बजे के आस-पास संविदा स्वास्थ्य कर्मी विरोध करते हुए आउटडोर को बंद करा कर धरने पर बैठ गये. आउटडोर सेवा बाधित होने से मरीजों को वापस लौटना पड़ा. हालांकि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा को कर्मियों द्वारा बाधित नहीं किया गया. इससे पूर्व सुबह शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने हेतु नियमित एएनएम को टीकाकरण की दवा व कूरियर बॉक्स को नहीं लेने दिया गया. स्टॉक प्वाइंट पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी आ गये और नियमित कर्मी को कूरियर बॉक्स नहीं ले जाने दिया. जिससे शुक्रवार को क्षेत्र में दो वर्ष के बच्चे व गर्भवती महिला को दिये जाने वाले टीका का कार्यक्रम पूरी तरह ठप रहा.विदित हो कि गत एक जून से संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपने बारह सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दिया है. जिससे स्वास्थ्य सेवा चरमरा गया है. हड़ताल के पांचवें दिन आउटडोर बाधित किये जाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने कहा कि आंदोलन को और तेज करते हुए शनिवार से प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उप केंद्र पर स्वास्थ्य सेवा से संबंधित गतिविधि बंद कराया जायेगा. गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में चिलचिलाती धूप में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जुलूस निकाला था.