गैस सिलिंडर से रसोईघर में आग, अफरा-तफरी
आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड 15 स्थित आसनसोल ग्राम के नामो पाड़ा निवासी मदनमोहन कुंडू के रसोई घर में गुरुवार की शाम को गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जिससे अफरातफरी मच गयी. आसनसोल अग्निशमन स्टेशन के एक इंजन के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के […]
आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड 15 स्थित आसनसोल ग्राम के नामो पाड़ा निवासी मदनमोहन कुंडू के रसोई घर में गुरुवार की शाम को गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जिससे अफरातफरी मच गयी. आसनसोल अग्निशमन स्टेशन के एक इंजन के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.
उनलोगों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे मदनमोहन कुंडू की पुत्री रसोई घर में खाना बनाने गयी. चूल्हा जलाते ही गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गयी. धीरे- धीरे आग तेज होने लगी.
वह दौड़ते हुए घर से बाहर निकल गयी और शोर मचाने लगी. इसकी सूचना आस- पास के नागरिकों को दी. सूचना पाकर आसनसोल अग्निशमन स्टेशन के कर्मी एक इंजन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने आग पर काबू पाया.