बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- प्रोटोकॉल तोड़कर किया दोस्त ने स्वागत
10.56 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका से 35 किलोमीटर दूर शहीद स्मारक पहुंचे, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के अपने दो दिन के दौरे पर ढाका पहुंचे. शेख हसीना ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. नरेंद्र मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर से […]
10.56 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका से 35 किलोमीटर दूर शहीद स्मारक पहुंचे, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की कार्यक्रम की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के अपने दो दिन के दौरे पर ढाका पहुंचे. शेख हसीना ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. नरेंद्र मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके स्वागत के लिए धन्यवाद कहते हुए लिखा कि एक दोस्त के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया
Protocol broken to welcome a friend…PM Hasina welcomes PM @narendramodi to Dhaka & a historic visit begins. pic.twitter.com/VxRXsd2zgX
— PMO India (@PMOIndia) June 6, 2015
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि मैं बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे जिससे भारत को काफी फायदा होगा.बांग्लादेश की पहली यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. दोनों देशों को इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों के नयी ऊंचाई तक पहुंचने तथा आर्थिक व व्यापार संबंधों की संभावना के दोहन करने की उम्मीद है.
Leaving for Bangladesh. This visit is going to strengthen the bond between our Nations, benefitting people of our countries & our region.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2015
मोदी की यात्रा के दौरान रेल, सड़क एवं जल संपर्क बढ़ाने, आर्थिक वार्ताओं को आगे ले जाने और सुरक्षा सहयोग को विस्तार देने पर मुख्य जोर दिया जायेगा. व्यापक जनसंपर्क सुनिश्चित करने के लिए संपर्क बढ़ाने सहित, दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की भी संभावना है. ममता शुक्रवार रात यहां पहुंचीं. वह कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा की शुरुआत के लिए समारोह में शामिल होंगी. भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगी.
PM Narendra Modi arrives in Dhaka, receives Guard of Honor#ModiInBangladeshpic.twitter.com/gcAdQ6B8Nb
— ANI (@ANI_news)June 6, 2015
मोदी के दौरे से पहले राजधानी ढाका की सड़कों पर मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कटआउट्स लगे हैं. इसके अलावा शेख मुजीबुर रहमान व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भी कटआउट्स भी सड़कों पर लगे हैं. पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार रात बांग्लादेश पहुंचा, जिसका प्रत्येक जांच चौकी पर जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया.
भारत, बांग्लादेश का भाग्य नजदीकी रूप से जुड़ा : पंकज
भारत के पांच राज्यों से सीमा साझा करनेवाले बांग्लादेश का भारत के लिए रणनीतिक महत्व है. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों के विकास को निस्संदेह बल मिलेगा. दोनों देशों का भाग्य आपस में नजदीकी तौर से जुड़ा है. ये बातें बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त पंकज सरन ने कहीं.