Loading election data...

कांग्रेस सांसद मलाला के हमलावरों की रिहाई की खबरों से स्तब्ध

वाशिंगटन : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई को गोली मारने वाले 10 लोगों में से आठ को रिहा किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे पाकिस्तानी लडकियों को संदेश जाएगा कि सरकार उनकी रक्षा नहीं करेगी. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 12:36 PM

वाशिंगटन : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई को गोली मारने वाले 10 लोगों में से आठ को रिहा किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे पाकिस्तानी लडकियों को संदेश जाएगा कि सरकार उनकी रक्षा नहीं करेगी. यह काफी दुखद है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को खबर आयी थी कि मलाला के हमलावरों में से 8 हमलावरों को छोड़ दिया गया है जेल में फिलहाल इस मामले के दो ही आरोपी बंद हैं. सदन की विदेश मामलों की कमेटी के अध्यक्ष एड रॉयस ने कहा कि 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमला करने वाले 10 आतंकियों में से आठ को गोपनीय तरीके से जेल से रिहा कर दिया गया.

रॉयस ने एक बयान में कहा कि इससे सभी पाकिस्तानी लडकियां जो शिक्षित होने का सपना देखती हैं, इससे उनमें संदेश जाएगा कि उनकी सरकार उनकी रक्षा नहीं करेगी. बहरहाल, विदेश विभाग ने कहा कि इस बारे में पाकिस्तानी सरकार से और ज्यादा विवरण मांगा गया है. विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि हमे पता चला है तथा इस बारे में हम और सूचना पाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि कुछ समय पहले या कुछ सप्ताह पहले यह हुआ. हम इस बारे में और जानकारी पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version