गूगल स्ट्रीट व्यू ने सोनिया को दिलायी शरण

गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से कैलिफोर्निया में अजब कारनामे को अंजाम दिया गया है. शायद यह अभी तक गूगल स्ट्रीट व्यू द्वारा लिया गया सबसे अच्छा काम है. कैलिफोर्निया में रहनेवाले पैट्रिक पिटेंगर और उनकी गर्लफ्रेंड जैनिफर ने गूगल स्ट्रीट व्यू का प्रयोग करते समय ध्यान दिया कि एक आवारा कुत्ता रास्ते में किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 12:00 PM

गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से कैलिफोर्निया में अजब कारनामे को अंजाम दिया गया है. शायद यह अभी तक गूगल स्ट्रीट व्यू द्वारा लिया गया सबसे अच्छा काम है. कैलिफोर्निया में रहनेवाले पैट्रिक पिटेंगर और उनकी गर्लफ्रेंड जैनिफर ने गूगल स्ट्रीट व्यू का प्रयोग करते समय ध्यान दिया कि एक आवारा कुत्ता रास्ते में किनारे पर बैठा हुआ है.

कुत्ते को देखते ही इस जोड़ी ने यह फैसला लिया कि वे एनिमल रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना देंगे. इसके लिए लिए उन्होंने पॉ नाम की एक संस्था को फोन किया, जो कुत्तोंको बचाने का काम करती है. पॉ के को-फाउंडर एलडैड हैगर ने गूगल स्ट्रीट व्यू में दी गयी उस जगह को खोजा और आखिर में सोनिया नाम की पालतू कुतिया रेस्क्यू टीम को ठीक उसी जगह पर मिल गयी.

वहां पर रहनेवाले एक शख्स ने बताया कि पिछले 10 सालों से यह यहीं पर है. अगस्त के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए सोनिया एक ट्रक के नीचे बैठी हुई थी, रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकालने के लिए पहले कुछ खाने को दिया बाद में धीरे-धीरे जैसे ही वह ट्रक के बाहर आयी, उसे मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया.

मेडिकल टेस्ट में पता चला कि सोनिया का एक दांत टूट गया था. साथ ही उसके पिछले भाग में एक हड्डी भी टूटी हुई थी. इलाज के बाद सोनिया को हैंगर ने न सिर्फअपने यहां पालने का निर्णय लिया, बल्कि उसकी पूरी साफ-सफाई भी करवायी.

Next Article

Exit mobile version