हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. विश्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1980 से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व पर्यटन दिवस आयोजित करने की शुरुआत की थी. हर साल एक थीम पर विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन होता है. इस साल वाटर को-ऑपरेशन को थीम बनाया गया है.
पर्यटकों की संख्या के आधार पर विश्व के टॉप 5 देश इस प्रकार हैं:-
1. फ्रांस : यूरोप के इस प्रसिद्ध देश में पिछले साल सबसे ज्यादा 83 मिलियन विदेशी सैलानी पहुंचे. 2011 में यह संख्या 81.6 थी. एफिल टावर पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होता है.
2. यूएसए : उत्तरी अमेरिका स्थित इस देश में पिछले साल 67 मिलियन पर्यटक आये. 2011 में यहां 62.7 मिलियन लोग आये थे. न्यूयार्क, मैनहटन सहित कई शहर पर्यटकों को लुभाते हैं.
3. चीन : एशिया के इस विशाल देश में घूमने के लिए पिछले साल 57.7 मिलियन पर्यटक पहुंचे. 2011 में यह संख्या 57.6 थी. बीजिंग, शंघाई जैसे शहर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
4. स्पेन : यूरोप के इस प्रसिद्ध देश में पिछले साल 57.7 मिलियन पर्यटक पहुंचे. 2011 में यह संख्या 56.2 थी. मैड्रिड और बार्सिलोना प्रसिद्ध शहर हैं.
5. इटली : यूरोप स्थित इटली अपनी पुरानी व अनोखी इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. पिछले साल 46.4 मिलियन पर्यटक पहुंचे थे. 2011 में पर्यटकों की संख्या 46.1 थी.
(स्नेत : यूनाइटेड नेशन वल्र्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन)