बौद्धिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

फोटो,नं.- 5 (प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेते लोग )जमुई. आगामी 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस की सफलता को लेकर शहर के शास्त्री कॉलोनी स्थित पतंजलि योग समिति के जिला कार्यालय में मुख्य संयोजक नरेश प्रसाद सिंह क ी अध्यक्षता में पचास योग शिक्षकों के एक दिवसीय बौद्धिक प्रशिक्षण कार्यशाला किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:04 PM

फोटो,नं.- 5 (प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेते लोग )जमुई. आगामी 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस की सफलता को लेकर शहर के शास्त्री कॉलोनी स्थित पतंजलि योग समिति के जिला कार्यालय में मुख्य संयोजक नरेश प्रसाद सिंह क ी अध्यक्षता में पचास योग शिक्षकों के एक दिवसीय बौद्धिक प्रशिक्षण कार्यशाला किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भरत प्रसाद वर्णवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर भी विस्तृत रुप से प्रकाश डाला. मौके पर उपस्थित योग शिक्षकों को जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बौद्धिक प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत सात जून को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सुबह में अंतिम योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. आठ जून से लेकर उन्नीस जून तक सभी योग शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु योग जागरण कार्यक्रम चलायेंगे और नियमित रुप से योग कक्षा का भी संचालन करेंगे.उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जिले में भव्य तरीके से मनाया जायेगा. इस अवसर पर दर्जनों योग शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version