सजा से बचने के लिए करा लिया ब्रेस्ट इंप्लांट

एक युवक ने वापस जेल जाने से बचने के लिए ऐसा कारनामा किया जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला कोलंबिया का है.डेली मेल के अनुसार एक अपराधी गियोवन्नी रेबोलडो फिर से सलाखों के पीछे जाने से बचने के ‌लिए महिला की तरह रहने लगा. महिला बनने के लिए इन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

एक युवक ने वापस जेल जाने से बचने के लिए ऐसा कारनामा किया जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला कोलंबिया का है.डेली मेल के अनुसार एक अपराधी गियोवन्नी रेबोलडो फिर से सलाखों के पीछे जाने से बचने के ‌लिए महिला की तरह रहने लगा.

महिला बनने के लिए इन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट करवा लिया और महिलाओं जैसे कपड़े पहनने लगा. पुलिस के अनुसार रेबोलडो को पिछले साल अपहरण, डकैती और जबरन वसूली करने के जुर्म में 60 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन एक दिन वह मौका पाकर जेल से भाग गया.

और जेल जाने से बचने के लिए सर्जरी करा गियोवन्नी रेबोलडो से रोसलिंडा बन गया. महिला का रूप धारण करने के बाद वह बैरेंक्विला के उत्तरी तटीय शहर के वियेजो प्राडो जिले में एक वेश्या के रूप में काम करने लगा. लेकिन, महिला का रूप धारण करने के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सका. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे मीडिया के सामने भी लाई.

ईएल टिएम्पो अखबार कि रिपोर्ट के अनुसार रेबोलडो मूल रूप से कोलंबिया की राजधानी बोगोटा का निवासी है और पिछले साल आपराधिक गिरोह में शामिल होने के जुर्म में उसे जेल में बंद किया गया था.

जिस गिरोह में रेबोलडो शामिल था, उस गिरोह के लोग सुंदर महिलाओं की मदद से अमीर पुरुषों को फंसाकर अपने घर बुलाते थे.

जब वो व्यक्ति उनकी गिरफ्त में आ जाता तो वे उसे बिजली का झटका देते थे. जिससे की वह अपने बैंक कार्ड और अन्य मूल्यवान चीजें उनको सौंपे थे.

Next Article

Exit mobile version