नौ से सामूहिक हड़ताल पर जायेंगे बिहार शिक्षा परियोजना कर्मी

जमुई. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इमप्लाइज यूनियन के निर्देशानुसार वेतनमान,सेवा स्थायीकरण,महंगाई भत्ता,क्षतिपूर्ति अवकाश आदि की मांग को लेकर संविदा पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत वार्डेन,पूर्णकालिक शिक्षिका,सहायक शिक्षिका,लेखापाल,आदेशपाल,रात्रि प्रहरी व सामाजिक शिक्षा प्रभाग के तहत कार्यरत सभी संसाधन शिक्षक,प्रखंड साधनसेवी व पुनर्वास विशेषज्ञ नौ जून से सामूहिक रुप से जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:04 PM

जमुई. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इमप्लाइज यूनियन के निर्देशानुसार वेतनमान,सेवा स्थायीकरण,महंगाई भत्ता,क्षतिपूर्ति अवकाश आदि की मांग को लेकर संविदा पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत वार्डेन,पूर्णकालिक शिक्षिका,सहायक शिक्षिका,लेखापाल,आदेशपाल,रात्रि प्रहरी व सामाजिक शिक्षा प्रभाग के तहत कार्यरत सभी संसाधन शिक्षक,प्रखंड साधनसेवी व पुनर्वास विशेषज्ञ नौ जून से सामूहिक रुप से जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक हड़ताल करेंगे. उक्त बातों की जानकारी बिहार शिक्षा परियोजना कर्मियों ने दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी कार्य नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version