मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक

फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य.जमुई. सात मई से प्रारंभ होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के द्वितीय चक्र की सफलता को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डब्लूएचओ के एसएमओ डा. वेदपाल सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:05 PM

फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य.जमुई. सात मई से प्रारंभ होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के द्वितीय चक्र की सफलता को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डब्लूएचओ के एसएमओ डा. वेदपाल सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा माइक्रो प्लान व छूटे हुए बच्चों की सूची भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के दौरान सत्र स्थल पर सूची के अनुसार बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण हेतु उपस्थित नहीं हो पायी. जिस पर डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे गांव व टोलों की सूची बना कर जिला स्तर के पदाधिकारी,समाज के प्रबुद्ध लोगों तथा यूनिसेफ की टीम के लोगों द्वारा समझा-बुझाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी संस्थान प्रत्येक दिन संध्याकालीन बैठक कर दैनिक कार्य की समीक्षा करें. डीएम ने सत्र स्थल पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लाने के लिए टोला सेवक एवं विकास मित्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने द्वितीय चक्र में शत-प्रतिशत बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराने तथा प्रखंडों में एचएमआईएस पर आंकड़ों को सही ढंग से अपलोड करने के लिए डाटा ऑपरेटर को जिला स्तर पर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. एके सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह,अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल,जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version