गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने निकाला मशाल जुलूस

जमुई. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार देर संध्या जिलाध्यक्ष जयदेव यादव और सचिव अमोद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में संपूर्ण नगर क्षेत्र में अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकार गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:05 PM

जमुई. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार देर संध्या जिलाध्यक्ष जयदेव यादव और सचिव अमोद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में संपूर्ण नगर क्षेत्र में अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकार गृह रक्षकों की वाजिब मांगों को न मान कर दमनात्मक रवैया अपना रही है. गृह रक्षक सरकार के इस मंसूबे को कभी भी सफल नहीं होने देंगे. आगामी नौ जून को सभी गृह रक्षक पटना पहुंच कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे. सरकार की किसी भी कार्रवाई से अब गृह रक्षक डरने वाले नहीं है और अब हमलोग सरकार से लड़ने को तैयार हैं. इस अवसर पर बिनो यादव,बासुकी सिंह,सिकंदर स्िंाह,अभिनंदन प्रसाद सिंह,वीरेंद्र कुमार,कृष्णा प्रसाद मंडल,कारु सिंह समेत दर्जनों गृह रक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version