अखिल भारतीय संताल परिषद की परीक्षा प्रारंभ

चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में रविवार को आखिल भारतीय संताली शिक्षा परिषद की परीक्षा प्रारंभ की गयी. केन्द्राधीक्षक विशुनदेव मुर्मू ने बताया कि परीक्षा नो जून तक चलेगी. इस परीक्षा में वर्ग दशम के 67 तथा इंटर के 78 छात्र ने भाग लिया है. यह परीक्षा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल तथा आसाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:04 PM

चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में रविवार को आखिल भारतीय संताली शिक्षा परिषद की परीक्षा प्रारंभ की गयी. केन्द्राधीक्षक विशुनदेव मुर्मू ने बताया कि परीक्षा नो जून तक चलेगी. इस परीक्षा में वर्ग दशम के 67 तथा इंटर के 78 छात्र ने भाग लिया है. यह परीक्षा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल तथा आसाम राज्यों में इग्नु के तहत ली जा रही है. मौके पर अखिल भारतीय संताली शिक्षा परिषद के राज्य उप समन्वयक मुंशी मरांडी,जिला उप समन्वयक सह परीक्षा उप संचालक जीतलाल हांसदा, मुंशी मरांडी ,संचालक माधो बेसरा, सुभाष मुरमु,अजीत मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version