ढाका : हाल के महीने में तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या के बाद बांग्लादेश में हाई अलर्ट है. एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि जमात ए इस्लामी जैसे कट्टरपंथी तत्वों के कारण ये हत्याएं हुईं जो पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहीं. गृह मामलों के मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा, ‘हमारे देश में ऐसा वक्त आता है जब कट्टरपंथी शांतिपूर्ण माहौल को बाधित कर समस्या पैदा करने का प्रयास करते हैं लेकिन हम हाई अलर्ट पर हैं ताकि वे अपनी योजनाओं में कामयाब नहीं हो सकें.’
खान ने बताया, ‘न केवल ब्लॉगर बल्कि उन्होंने हमारे देश के प्रमुख बुद्धिजीवियों और नेताओं को भी चेतावनी दी है जिसमें मैं भी शामिल हूं लेकिन ऐसे खतरों से हम डरने वाले नहीं हैं.’ यह पूछने पर कि हत्याओं के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सदमा पहुंचा है तो खान ने कहा कि ब्लॉगरों के लिए पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने कहा, ‘हमने कदम उठाए हैं और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.’
बहरहाल एक सवाल के जवाब में खान ने अल कायदा जैसे किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन या इसके भारतीय चैप्टर अल कायदा इन इंडियन सब कांटीनेंट (एक्यूआइएस) की अनंत बिजय दास, अविजित रॉय और वसीकुर रहमान की हत्याओं में संलिप्तता से इंकार किया.
उन्होंने कहा, ‘नहीं ऐसा मैं नहीं मानता कि अल कायदा जैसे किसी विदेशी संगठन या अन्य आतंकवादी समूहों की इसमें संलिप्तता है. यह जमात जैसे हमारे अंदरुनी संगठनों का काम है जो पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश में समस्या पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.’