स्वच्छता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

प्राइवेट कंपनी करायेगी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण फोटो 4 (कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक सदस्या)लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर अंतर्गत किसान भवन में मंगलवार को विद्यालय स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समर बहादुर सिंह की उपस्थिति में किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:04 PM

प्राइवेट कंपनी करायेगी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण फोटो 4 (कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक सदस्या)लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर अंतर्गत किसान भवन में मंगलवार को विद्यालय स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समर बहादुर सिंह की उपस्थिति में किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रखंड के पचपन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण आरएसी कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है. जबकि शेष विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा इसका निर्माण करवाया जाना है. जिसे जून माह तक हर हाल में पूरा कर लेना है. आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पोशाक,साइकिल तथा छात्रवृत्ति राशि में पचहत्तर प्रतिशत की उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दी गयी है. इन सभी राशि का वितरण जुलाई माह में किया जाना है. जिसकी तैयारी सुनिश्चित कर विभाग को जल्द सूचना उपलब्ध करायें. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र नाथ पाठक,कनीय अभियंता सर्व शिक्षा अभियान अभिमन्यू कुमार,बीआरपी मुरारी दास के अलावे सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version