बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मी हड़ताल पर
फोटो,नं.- 6 (हड़ताल पर बैठे बिहार शिक्षा परियोजना कर्मी )प्रतिनिधि, जमुई बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इमप्लाइज यूनियन परिषद के बैनर तले सभी परियोजना कर्मी वार्डेन, शिक्षिका, लेखापाल, रात्रि प्रहरी, आदेशपाल व रसोइया तथा सभी संसाधन शिक्षक एवं पुर्नवास विशेषज्ञ सेवा स्थायी करने,छठे वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर चले गये. […]
फोटो,नं.- 6 (हड़ताल पर बैठे बिहार शिक्षा परियोजना कर्मी )प्रतिनिधि, जमुई बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इमप्लाइज यूनियन परिषद के बैनर तले सभी परियोजना कर्मी वार्डेन, शिक्षिका, लेखापाल, रात्रि प्रहरी, आदेशपाल व रसोइया तथा सभी संसाधन शिक्षक एवं पुर्नवास विशेषज्ञ सेवा स्थायी करने,छठे वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर चले गये. मौके पर उपस्थित इमप्लाइज यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए सचिव आलोक रंजन ने कहा कि परिषद में संविदा पर कार्यरत कर्मियों एवं संसाधन शिक्षकों की सेवा स्थायी करने अथवा शिक्षा विभाग सहित सरकार के अन्य सरकारी विभागों के सृजित रिक्त पदों के विरुद्ध समकक्ष पदों पर सामंजन करने,परिषद कर्मियों को एक जनवरी 2006 के प्रभाव से छठा वेतनमान का लाभ देने तथा पिछले पंद्रह-सोलह वर्षों से जमे कर्मचारी और सरकार विरोधी अधिकारियों को अविलंब हटाने की मांग को लेकर हमलोगों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर परियोजना कर्मियों के द्वारा आठ जून को पटना में प्रदर्शन भी किया गया और राज्य परियोजना निदेशक के प्रतिनिधि से वार्ता असंतोषजनक रहने के उपरांत ही हमलोगों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर रुस्तम अली,प्रमोद कुमार,अमित कुमार,मुकेश कुमार,शंकर बाजपेयी,अजय कुमार सिंह,कृष्णा कुमारी,अंकित कुमार,सुधीर कुमार समेत बिहार शिक्षा परियोजना के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.