नगर पार्षद ने विद्यालय को दिया पंखा

फोटो,नं.- 7 ( शिक्षक को पंखा सौंपती नगर पार्षद सदस्या वीना देवी )जमुई . नगर परिषद क्षेत्र की वार्ड नंबर पच्चीस की नगर पार्षद सदस्या वीणा देवी ने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भछियार को भीषण गरमी को देखते हुए पंखा भेंट किया. मौके पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने बताया कि मैंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

फोटो,नं.- 7 ( शिक्षक को पंखा सौंपती नगर पार्षद सदस्या वीना देवी )जमुई . नगर परिषद क्षेत्र की वार्ड नंबर पच्चीस की नगर पार्षद सदस्या वीणा देवी ने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भछियार को भीषण गरमी को देखते हुए पंखा भेंट किया. मौके पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने बताया कि मैंने अपने पिता स्व. सरयू चौधरी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में इस भीषण गरमी के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए छह बिजली से चलने वाला पंखा भेंट किया है. साथ ही बताया कि अपने पिता की पुण्यतिथि पर यह कार्य करके मैं काफी सुकून महसूस कर रहा हूं. इसलिए हम सबों को बढ़-चढ़कर जन कल्याण का कार्य करना चाहिए. मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग व विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. वहीं विद्यालय में पंखा लगाये जाने को देख कर छात्रों में खुशी देखा गया.

Next Article

Exit mobile version