शिक्षक संघ के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन संपन्न
फोटो, नं.- 5 (बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन बुधवार को स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने […]
फोटो, नं.- 5 (बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन बुधवार को स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि सरकार ने चार लाख नियोजित शिक्षकों को एक साथ एक जुलाई से वेतनमान देने की लिखित घोषणा की थी. लेकिन वेतनमान कमेटी के अध्यक्ष सह मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने साजिश के तहत उनतीस मई को निर्धारित तिथि को वेतनमान की रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एक जुलाई तक एक साथ सभी नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने का प्रस्ताव पारित करें अन्यथा जुलाई से पुन: आंदोलन प्रारंभ कर आगामी विधानसभा चुनाव 2015 में जदयू-राजद गठबंधन के सभी प्रत्याशी को हराने का काम किया जायेगा. जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि शीघ्र बकाया वेतन का भुगतान किया जाय और प्रमाण पत्र जांच के नाम पर शिक्षकों से एक ही प्रमाण पत्र बार-बार मांग कर परेशान नहीं किया जाय. इस अवसर पर जयप्रकाश पासवान, लखन मंडल, जिला सचिव रवि कुमार यादव, महासचिव सपन कुमार सिंह, रविंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, खुर्शीद आलम, लक्ष्मी यादव, जीतेश सिंह, संतोष प्रसाद सिंह, जाफर अली, पूनम कुमारी, नीलम कुमारी, सोनी कुमारी, अनुराधा कुमारी, रवि सिंह, सनोज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद थे.