पाकिस्तानी में मुंबई हमले की सुनवाई 17 जून तक टली

इस्लामाबाद : मुंबई हमले के मामले में सात लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने वकीलों के हडताल पर चले जाने के कारण सुनवाई 17 जून के लिए स्थगित कर दी. अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ बुधवार को कोई अदालती कार्यवाही नहीं हो सकी क्योंकि वकील रावलपिंडी बार एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 10:07 AM

इस्लामाबाद : मुंबई हमले के मामले में सात लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने वकीलों के हडताल पर चले जाने के कारण सुनवाई 17 जून के लिए स्थगित कर दी. अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ बुधवार को कोई अदालती कार्यवाही नहीं हो सकी क्योंकि वकील रावलपिंडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के एक रिश्तेदार की हत्या के विरोध में हडताल पर हैं.’’

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले बुधवार का दिन का मुकर्रर किया है. इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत में पिछली दो सुनवाइयां भी नहीं हो सकी थीं क्योंकि अदालत के न्यायाधीश छुट्टी पर थे. इस मामले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी बीते 10 अप्रैल को रिहा होने के बाद से अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं हुआ है. अभियोजन पक्ष का कहना है कि वह अदालत में इस मामले को उठाएगी.

पिछले महीने की शुरुआत में लखवी ने अदालत में आवेदन दायर कर सुनवाई के दौरान अपनी निजी उपस्थिति से इस आधार पर छूट देने की मांग की थी कि एक विदेशी एजेंसी और एक तालिबान समूह से उसकी जान को खातरा है. अदालत ने लखवी के आवेदन पर अब तक फैसला नहीं सुनाया है.

Next Article

Exit mobile version