नेपाल में भूस्खलन में 41 लोगों की मौत

काठमांडो : नेपाल के पर्वतीय पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में छह गांवों के दब जाने से कम से कम 41 लोगों की आज मौत हो गई. देश में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद यह दूसरी बडी प्राकृतिक आपदा है. पुलिस ने बताया कि भूस्खलन से तापलेजंग जिला प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:02 PM

काठमांडो : नेपाल के पर्वतीय पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में छह गांवों के दब जाने से कम से कम 41 लोगों की आज मौत हो गई. देश में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद यह दूसरी बडी प्राकृतिक आपदा है. पुलिस ने बताया कि भूस्खलन से तापलेजंग जिला प्रभावित हुआ है. हादसे में 41 लोग मारे गये हैं और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं. हालांकि मलबे से अभी तक सिर्फ 12 शव बाहर निकाले गये हैं.

मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि कई ग्रामीण लापता हैं. छह लोग बह गये हैं. नेपाल सेना और नेपाल पुलिस के कर्मी संयुक्त रूप से राहत अभियान चला रहे हैं. पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और उसके कारण जलस्रोतों में अचानक आयी बाढ के कारण राहत कार्य प्रभावित हो सकता है. भूस्खलन के कारण मेची राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित है.

बरसात के दिनों में नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन सामान्य घटना है. नेपाल अभी भी 25 अप्रैल को आये भूकंप और उसके बाद आये झटकों से उबरने का प्रयास कर रहा है. उस हादसे ने करीब 9,000 लोगों की जान ली थी और भारी पैमाने पर धन की क्षति हुई थी. नेपाल में आज भी भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किये गये.

Next Article

Exit mobile version