मानसिक रोगी की सुधि लेने वाला कोई नहीं
– स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन ने नहीं ली सुधिफोटो : 7 (मानसिक रोगी)प्रतिनिधि, गिद्घौर इस चिलचिलाती गरमी में विगत चार दिनों से एक मानसिक रोगी गिद्घौर रेलवे स्टेशन से सेवा जाने वाली रेलवे पुल के पास भूखे प्यासे दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन उस इलाके के ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल […]
– स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन ने नहीं ली सुधिफोटो : 7 (मानसिक रोगी)प्रतिनिधि, गिद्घौर इस चिलचिलाती गरमी में विगत चार दिनों से एक मानसिक रोगी गिद्घौर रेलवे स्टेशन से सेवा जाने वाली रेलवे पुल के पास भूखे प्यासे दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन उस इलाके के ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन को खबर किये जाने के बाद भी किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. इससे स्थानीय प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ देखी जा सकती है.