हुजूद कबीर अंत्येष्टि योजना का राशि नहीं मिला
फोटो: 3 (फरियाद सुनते डीएम)प्रतिनिधि, जमुईडीएम शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में 100 से अधिक आवेदकों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया. इस दौरान बरहट प्रखंड की सिया देवी, सहिदा खातून, दासी देवी ने पति की मृत्यु के उपरांत […]
फोटो: 3 (फरियाद सुनते डीएम)प्रतिनिधि, जमुईडीएम शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में 100 से अधिक आवेदकों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया. इस दौरान बरहट प्रखंड की सिया देवी, सहिदा खातून, दासी देवी ने पति की मृत्यु के उपरांत कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि भुगतान नहीं होने की शिकायत की. डीएम ने बीडीओ बरहट को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. महिसौड़ी निवासी मनोज कुमार पंकज ने विद्युत विभाग द्वारा लगातार गलत विपत्र भेजने की शिकायत की. इस पर डीएम श्री तिवारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को जांच कर विपत्र में सुधार करने का निर्देश दिया. शोभा कुमारी, चिंता देवी, कल्याणी मंडल, जूली कुमारी ने उद्दीपिका के पद पर कार्यरत रहने के बावजूद भी दो दिवसीय प्रशिक्षण से वंचित करने की शिकायत की. खैरा प्रखंड के केंदुआ निवासी त्रिपुरारी कुमार ने खैरा प्रखंड में अधिकांश मनरेगा कर्मी के पांच साल से भी ज्यादा एक ही जगह पर पदस्थापित रहने के कारण मनमानी करने की शिकायत की. डीएम श्री तिवारी ने त्रिपुरारी कुमार के आवेदन को आवश्यक कार्रवाई के लिए डीडीसी जमुई को भेजा. जनता दरबार से चार आवेदन एसपी को, दस अनुमंडल पदाधिकारी को, छह जिला शिक्षा पदाधिकारी को, तीन डीसीएलआर को, बीस प्रखंड विकास पदाधिकारी को, सत्रह अंचलाधिकारी को व अन्य आवेदन विभिन्न विभागों को निष्पादन के लिए भेजा गया. इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी मृत्यंुजय कुमार, एसडीओ विजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता राम निरंजन चौधरी, रवि राकेश, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.