-टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रकसिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय के जमुई रोड़ स्थित गर्भु स्थान के समीप गुरुवार को तड़के 2:45 बजे टायर फट जाने से अनियंत्रित हुई ट्रक ने सड़क के किनारे बंधे चार मवेशियों को रौंद दिया. ट्रक के चक्के से पांचों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार हादसे में सिकंदरा निवासी नवल किशोर यादव के दो गाय व एक बाछी व सीताराम यादव के एक बैल की मौत हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण विकास कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने ट्रक मालिक से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को सड़क जाम करने से रोका. वहीं घटना के बाद ट्रक के नीचे दबे मवेशी को निकलने के लिए ग्रामीणों ने ट्रक को पलट दिया, जिससे ट्रक को भी क्षति पहुंची है.
BREAKING NEWS
ट्रक ने पांच मवेशियों को रौंदा
-टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रकसिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय के जमुई रोड़ स्थित गर्भु स्थान के समीप गुरुवार को तड़के 2:45 बजे टायर फट जाने से अनियंत्रित हुई ट्रक ने सड़क के किनारे बंधे चार मवेशियों को रौंद दिया. ट्रक के चक्के से पांचों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement