समाज को बांट रही भाजपा-आरएसएस: जय प्रकाश

फोटो: 8 (प्रेस वार्ता करते बांका सांसद व अन्य)जमुई. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस समाज को बांटने का काम रही है. भाजपा आरएसएस के एजेंडा को लेकर चलती है. हमारे प्रधानमंत्री को देश में रहने के लिए समय ही नहीं है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह बांका सांसद जय प्रकाश यादव ने जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

फोटो: 8 (प्रेस वार्ता करते बांका सांसद व अन्य)जमुई. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस समाज को बांटने का काम रही है. भाजपा आरएसएस के एजेंडा को लेकर चलती है. हमारे प्रधानमंत्री को देश में रहने के लिए समय ही नहीं है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह बांका सांसद जय प्रकाश यादव ने जिला राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन है और मैं उन्हें शुभकामना देकर आ रहा हूं. उनका जन्म दिन हमलोगों के लिए आपसी सौहार्द और भाईचारा का प्रतीक है. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादा किया था. उसे पुरा करने के बजाय वे किसानों की जमीन छीनने चले हैं. उनके अच्छे दिनों के वादों की जगह देश को दुर्दिन देखना पड़ रहा है. इस देश को स्मार्ट सिटी की जगह स्मार्ट गांव की जरूरत है. जो हर समस्या को दूर करने में सक्षम होगा. सांसद श्री यादव ने कहा कि कभी लव जिहाद को घर वापसी के बात भाजपा के लोग करते हैं. पूरे देश में अघोषित,आपतकाल सा माहौल पैदा हो गया है. बिहार विधानसभा का सूचना देश का चुनाव है. जो देश की दिशा और दशा तय करेगा. हमारा यह गंठबंधन सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकेगा. मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version