16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने जगदीश

झुमरीतिलैया : कोडरमा अधिवक्ता संघ का चुनाव गुरुवार को हुआ. इसी दिन गिनती भी हुई. जगदीश सलूजा लगातार तीसरी बार कोडरमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गये. जगदीश सलूजा को 151 मत मिले, जबकि देवलाल महतो को 73 मत प्राप्त हुआ. वहीं सीनियर उपाध्यक्ष पद पर तारकेश्वर प्रसाद 125 मत लाकर विजयी हुए. लक्ष्मण चौधरी […]

झुमरीतिलैया : कोडरमा अधिवक्ता संघ का चुनाव गुरुवार को हुआ. इसी दिन गिनती भी हुई. जगदीश सलूजा लगातार तीसरी बार कोडरमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गये. जगदीश सलूजा को 151 मत मिले, जबकि देवलाल महतो को 73 मत प्राप्त हुआ.

वहीं सीनियर उपाध्यक्ष पद पर तारकेश्वर प्रसाद 125 मत लाकर विजयी हुए. लक्ष्मण चौधरी को 98 मत प्राप्त हुआ. वहीं आत्मानंद पांडेय (150 मत) व रंजीत दुबे (86 मत) उपाध्यक्ष चुने गये. चुनाव जीतने के बाद जगदीश सलूजा ने कहा कि मैं बार व अधिवक्ताओं के हित में काम करूंगा. वहीं मोहन अम्बष्ट ने कहा कि सबों को साथ लेकर अधिवक्ता के हित के लिए प्रयासरत रहूंगा.

जेनरल सचिव के पद पर हुए मुकाबले में मोहन प्रसाद अम्बष्टा ने वर्तमान सचिव सत्य नारायण प्रसाद को मात देते हुए सचिव निर्वाचित हुए. मोहन प्रसाद अम्बष्टा को 95, लखन सिंह को 69, जबकि वर्तमान सचिव सत्यनारायण प्रसाद को मात्र 59 मत प्राप्त हुए.

वहीं संयुक्त सचिव प्रशासन में संतोष कुमार 94 मत लाकर विजयी हुए. अरुण कुमार मिश्र को 74, शिव शंकर सिंह को 19 और सुधीर कुमार सिन्हा को 28 मत मिले. लाइब्रेरियन के लिए मुकेश कुमार सिन्हा 129 मत लाकर विजयी हुए.

जबकि प्रदीप कुमार को 94 मत प्राप्त हुए. सह सचिव प्रकाशन धीरज कुमार जोशी 153 मत लाकर विजयी हुए. जबकि आलोक तिवारी को 29 और देवेंद्र प्रसाद सिंह को 41 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में मनीष सिंह ने 90 मत लाकर वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश नारायण को हराया. जय प्रकाश नारायण को 78 मत प्राप्त हुए. वहीं सुरेश कुमार को 54 मत प्राप्त हुए.

सीनियर सदस्य के चुनाव में बीरेंद्र प्रसाद अम्बष्टा, देवेंद्र प्रसाद वर्णवाल, कपिलदेव प्रसाद, महावीर राम, पंकज कुमार अम्बष्टा व सुजीत मिश्र चुने गये. सदस्य जूनियर में अंशुमान पांडेय, अरुण कुमार सिंह, नवीन कुमार वर्मा, राकेश झा, संगीता रानी, शिवनंदन कुमार शर्मा चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें