अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा
जमुई . स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को सिमुलतला निवासी अधिवक्ता नवल किशोर सिंह के निधन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित न्यायाधीश और न्यायिक दंडाधिकारी ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. […]
जमुई . स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को सिमुलतला निवासी अधिवक्ता नवल किशोर सिंह के निधन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित न्यायाधीश और न्यायिक दंडाधिकारी ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दयालाल प्रसाद,भोलानाथ तिवारी,किशोर प्रसाद,राजेश कुमार, सीजेएम ब्रजमोहन सिंह, एसडीजेएम राकेश कुमार, मुंसफ उमेश कुमार पांडेय,एसीजेएम राजकुमार चौधरी,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार, ललन कुमार, द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, देवराज सुमन के अलावे सभी न्यायाधीश मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जिला विधिक संघ की ओर से अधिवक्ता नवल किशोर सिंह के निधन पर अध्यक्ष शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा.