अपनी जमीन से पूर्वोत्तर के उग्रवादियों का सफाया कर रहा है बांग्लादेश
शिलांग : सीमा सुरक्षा बल द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर बांग्लादेश में अधिकारियों ने देश में छिपे पूर्वोत्तर के उग्रवादियों का सफाया शुरू कर दिया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह बात कही. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें उग्रवादियों के अस्थाई शिविरों से उन्हें हटाये जाने के […]
शिलांग : सीमा सुरक्षा बल द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर बांग्लादेश में अधिकारियों ने देश में छिपे पूर्वोत्तर के उग्रवादियों का सफाया शुरू कर दिया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह बात कही. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें उग्रवादियों के अस्थाई शिविरों से उन्हें हटाये जाने के लिए बांग्लादेश में चल रहे अभियानों की जानकारी दी गयी है जिनके बारे में बीएसएफ समय समय पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ सूचना साझा करता है.’
बीएसएफ को कल यहां बीजीबी के साथ हुई एक सीमा समन्वय बैठक के दौरान इसके बारे में पता चला. अधिकारी के अनुसार सम्मेलन के दौरान बीएसएफ ने बीजीबी को बांग्लादेश के अलग अलग हिस्सों में अनेक संगठनों के 39 शिविरों की सूची सौंपी और शिविरों पर छापे मारकर उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में उनकी मदद मांगी. बीएसएफ ने बांग्लादेश के नागरिकों द्वारा भी सीमा का उल्लंघन किये जाने और चोरी, डकैती, अपहरण तथा शिकार जैसे अपराध किये जाने के मुद्दे को उठाया.
अधिकारी के अनुसार वहीं बीजीबी ने सीमा पर रहने वाले लोगों द्वारा बांग्लादेशियों को मारने के बारे में बात की. बीजीबी ने बांग्लादेश में पर्वतीय और सुदूर इलाकों में सीमा पर चौकियों के निर्माण के लिए साजोसामान के सहयोग और भारतीय सडकों के इस्तेमाल का अनुरोध किया. बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक सुदेश कुमार ने किया, वहीं बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अतिरिक्त महानिदेशक (क्षेत्रीय कमांडर पूर्वोत्तर क्षेत्र) मोहम्मद लतीफुल हैदर ने की.