जिला टास्क फोर्स की बैठक

फोटो: 2(बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची में निर्वाचकों का आधार संख्या, मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी संकलन कार्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:05 PM

फोटो: 2(बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची में निर्वाचकों का आधार संख्या, मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी संकलन कार्य में तेजी लाये. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के गैर प्रवासी भारतीय की पहचान कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म 6 ए में आवेदन प्राप्त करें. उन्होंने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया और मतदाता सूची में व्याप्त सभी त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. डीएम श्री तिवारी ने सभी मतदान केंद्रों का डिजीटल फोटो उपलब्ध कराने और कृषि अनुदान वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप इंदिरा आवास लाभुकों को चयन का निर्देश दिया. फ्लोराइड ट्रीटमेंट हेतु डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने तथा ऑपरेशन बसेरा व दाखिल खारिज के लिए शिविर की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी पदाधिकारी को जन शिकायत से प्राप्त आवेदनों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version