आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
जमुई. बिहार राज्य आशा सेवा संघ के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने अपने हड़ताल के तीसरे दिन सदर अस्पताल परिसर में एक लाख का बीमा देने, मातृत्व अवकाश समेत विभिन्न प्रकार के अवकाश देने,स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी पर रोक लगाने,आशा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए अलग से हॉल की व्यवस्था करने,बकाया राशि का भुगतान करने […]
जमुई. बिहार राज्य आशा सेवा संघ के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने अपने हड़ताल के तीसरे दिन सदर अस्पताल परिसर में एक लाख का बीमा देने, मातृत्व अवकाश समेत विभिन्न प्रकार के अवकाश देने,स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी पर रोक लगाने,आशा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए अलग से हॉल की व्यवस्था करने,बकाया राशि का भुगतान करने आदि की मांग को लेकर सूर्य मोहन रावत की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर प्रमिला सिन्हा, ऊषा कुमारी, रंजना देवी, रिंकू कुमारी आदि मौजूद थी. बरहट प्रतिनिधि के अनुसार अपने हड़ताल के तीसरे दिन अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में धरना दिया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. मौके पर राखी कुमारी, मीरा कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, पीटी कुमारी आदि मौजूद थी.