महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक

फोटो: 10(बैठक में भाग लेते महागठबंधन के कार्यकर्ता) जमुई. स्थानीय राजद कार्यालय में राजद,जदयू ,कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय प्रसाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

फोटो: 10(बैठक में भाग लेते महागठबंधन के कार्यकर्ता) जमुई. स्थानीय राजद कार्यालय में राजद,जदयू ,कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने को सभी नेता व कार्यकर्ता अभी से एकजुट हो कर लग जायें. उन्होंने कहा कि आगामी 18 जून को महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में स्थानीय निकाय विधान परिषद के प्रत्याशी के रूप में संजय प्रसाद मुंगेर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह,एनसीपी जिलाध्यक्ष नेपाली सिंह, राजद नेता अमर कुमार भगत, रविंद्र्र मंडल, अयोध्या राम चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, श्यामसंुदर शर्मा, सुनील बिंद, राहुल कुमार सहित महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version