प्रदेश संगठन सचिव का हुआ नागरिक अभिनंदन
जमुई. जिले के खैरा प्रखंड के हरदीमोह में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी दलित/महादलित महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संगठन सचिव सूचित्रा देवी का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन सह स्वागत किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेराम पासवान ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान […]
जमुई. जिले के खैरा प्रखंड के हरदीमोह में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी दलित/महादलित महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संगठन सचिव सूचित्रा देवी का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन सह स्वागत किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेराम पासवान ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से जो वादा किया था. उसे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा होगा और हमे भी सम्मानजनक सीटें मिलेगी. प्रदेश संगठन सचिव सूचित्रा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी मिल कर पार्टी को मजबूर करें और अपनी एकता का परिचय देते हुए विधानसभा चुनाव में भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाये. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरूण कुमार मंडल, केदार मंडल, सुभाष पासवान, राजेंद्र महतो, रीना कुमारी समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.