तोक्यो : जापान ने मतदान की वर्तमान उम्र 20 वर्ष को घटाकर 18 वर्ष करने के लिए आज एक विधेयक पारित किया। इससे पहली बार किशोरों को भी मतदान करने का अधिकार हासिल होगा. जापान में आमतौर पर अब तक राजनीतिक शक्ति बुजुर्ग हाथों में ही रही है. इस कदम से जापान अन्य विकसित देशों की कतार में खडा हो जाएगा और इससे देश में नई पीढी के 18-19 वर्ष की आयु के लगभग 24 लाख लोगों को मताधिकार मिलेगा.
इन किशोरों को 2016 की गर्मियों में उच्च सदन के लिए होने वाले चुनावों में पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा. निचले सदन से अनुमोदन मिलने के बाद इस विधेयक को उच्च सदन में पारित कर दिया गया. जापान ने अंतिम बार अपने मताधिकार नियमों में परिवर्तन वर्ष 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध में अपने समपर्ण के बाद किया था. उस समय इसने मताधिकार की उम्र को घटाकर 25 से 20 वर्ष किया था.