हैकरों ने कनाडा सरकार की वेबसाइट पर किया साइबर हमला

ओटावा : सामाजिक सेवाओं के लिए आवेदन करने और आधिकारिक आवेदनों को डाउनलोड करने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली कनाडा सरकार की सार्वजनिक वेबसाइट कल साइबर हमले के बाद कुछ समय के लिए बंद हो गयी. एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि संसद, इंडस्‍ट्री कनाडा और लोक निर्माण समेत कई अन्य सरकारी वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 3:32 PM

ओटावा : सामाजिक सेवाओं के लिए आवेदन करने और आधिकारिक आवेदनों को डाउनलोड करने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली कनाडा सरकार की सार्वजनिक वेबसाइट कल साइबर हमले के बाद कुछ समय के लिए बंद हो गयी. एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि संसद, इंडस्‍ट्री कनाडा और लोक निर्माण समेत कई अन्य सरकारी वेबसाइट भी ठप होती प्रतीत हुईं.

ट्रेजरी बोर्ड अध्यक्ष टोनी क्लेमेंट ने कल ट्विटर पर एक संदेश में कहा, ‘कनाडा सरकार के जीसी सर्वर पर आज साइबर हमला होने की पुष्टि हुई.’ एक ऑनलाइन वीडियो में कई हैकरों ने यह कहते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है कि यह साइबर हमला आतंकवाद-निरोधकएक विवादास्पद कानून के विरोध में किया गया जिसने कनाडा की खुफिया एजेंसी की शक्तियों और पहुंच को नाटकीय रूप से विस्तृत कर दिया है.

हैकरों के समूह ने विधेयक सी-51 को कनाडा के नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला और अल्पसंख्यक समूहों तथा असंतुष्टों को निशाना बनाने वाला करार दिया है.

Next Article

Exit mobile version