ताज नगरी को संवारेगी अमेरिकी महिला

आगरा: न्यूयॉर्क से भारत घूमने आयी एक 30 वर्षीय महिला को ताजनगरी ने इतना आकर्षित किया कि अब वह यहीं रहकर इस शहर को संवारने का निर्णय किया है. अमेरिकी महिला एरिन ह्वाइट पेशे से मनोचिकित्सक और योग प्रशिक्षक हैं. ह्वाइट एक सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने के लिए आगरा आयी थी. अब उन्होंने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 9:02 AM

आगरा: न्यूयॉर्क से भारत घूमने आयी एक 30 वर्षीय महिला को ताजनगरी ने इतना आकर्षित किया कि अब वह यहीं रहकर इस शहर को संवारने का निर्णय किया है. अमेरिकी महिला एरिन ह्वाइट पेशे से मनोचिकित्सक और योग प्रशिक्षक हैं.

ह्वाइट एक सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने के लिए आगरा आयी थी. अब उन्होंने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का शहर के प्रति नजरिया बदलने का निश्चय किया है. एरिन कहती हैं कि इस शहर को थोड़ा प्रोत्साहन और बढ़ावा देने की जरूरत है.

समाज में परिवर्तन लाने के लिए युवा नेतृत्व की जरूरत है, जो लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित करें. वह अब आगरा में ही रहना चाहती है. वह शायद 60 साल की उम्र तक या उससे भी ज्यादा समय तक यानी जब तक की शरीर साथ दे यहां रहना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि शहर में इतनी गंदगी है कि कोई एक रात के लिए भी यहां नहीं रु कना चाहता. यहां लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का महत्व, स्वास्थ्य और दूसरों की संवेदनशीलता के बारे में समझाने की जरूरत है. इसके लिए लोगों के बीच जाकर उनका भरोसा पाना होगा. उन्होंने कहा कि अभी हमारी टीम पांच लोगों की है.

टीम में और भी लोगों को शामिल करने की योजना है, जो लोगों के बीच संवादहीनता को समाप्त करने का काम करेंगे. मरीन चाहती हैं कि आगरा में न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि स्वच्छ वातावरण और हरियाली भी हो. साथ ही शहर आध्यात्मिक रूप से भी विकास करे. उनका मंत्र है, खोज, प्रेरणा और सुरक्षा. वह अपने अभियान के लिए समाज को बदलने का मुद्दा रखनेवाले नायकों की खोज में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि समाज को एक आदर्श की जरूरत है. एक लोकतांत्रिक समाज के विकास के लिए प्रेरणा देनेवाले नायकों की जरूरत होती है. नकारात्मकता को खत्म करने के लिए महान गाथाओं की जरूरत होती है.

Exit mobile version