अस्पताल बंद रहने से मरीज परेशान

सोनो. पिछले पांच दिनों से चल रहे आशा के हड़ताल का सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है. दरअसल हड़ताली आशा कार्यकर्ता अस्पताल में धरना पर बैठी है. वे लोग ओपीडी सेवा, प्रसव सहित तमाम स्वास्थ्य सेवा को बाधित कर दी है. सिर्फ आपातकालीन सेवा ही चल रही है. इस परिस्थिति में मरीजों को बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:04 PM

सोनो. पिछले पांच दिनों से चल रहे आशा के हड़ताल का सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है. दरअसल हड़ताली आशा कार्यकर्ता अस्पताल में धरना पर बैठी है. वे लोग ओपीडी सेवा, प्रसव सहित तमाम स्वास्थ्य सेवा को बाधित कर दी है. सिर्फ आपातकालीन सेवा ही चल रही है. इस परिस्थिति में मरीजों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. खास कर गरीब मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है. अस्पताल भवन के प्रसव कक्ष से लेकर दवा वितरण व अन्य कमरों को बंद कर दिया गया है. इधर हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मरीजों को हो रही परेशानी के बावजूद हमारी मांगों को पूरी करने की दिशा में सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है.

Next Article

Exit mobile version