आज से रोजे पर रहेंगे मुसलिम भाई
-रमजान को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल फोटो,नं.- 7 (फलों की खरीदारी करते लोग )प्रतिनिधि, जमुई उन्नीस जून से प्रारंभ होने वाले रमजान को लेकर बाजार में लोगों की चहल-पहल काफी तेज हो गयी है. बाजार स्थित दुकानों पर मुसलिम भाई अपनी जरूरत की सामग्री खरीदते दिखे. इस दौरान फलों, मिठाइयों व अन्य जरूरी सामग्री […]
-रमजान को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल फोटो,नं.- 7 (फलों की खरीदारी करते लोग )प्रतिनिधि, जमुई उन्नीस जून से प्रारंभ होने वाले रमजान को लेकर बाजार में लोगों की चहल-पहल काफी तेज हो गयी है. बाजार स्थित दुकानों पर मुसलिम भाई अपनी जरूरत की सामग्री खरीदते दिखे. इस दौरान फलों, मिठाइयों व अन्य जरूरी सामग्री की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. मो उस्मान, रबीया खातून, मो अफजल, मो मंगरू, मो इसमाइल, मो इजराइल आदि ने बताया कि रमजान का महीना पाक महीना होता है और रमजान के दौरान हमलोग दिन भर बगैर अन्न-जल के उपवास रखते हैं तथा शाम में इफ्तार करते हैं. इसमें फलों और विभिन्न प्रकार के नमकीन का उपयोग व्यापक पैमाने पर किया जाता है. साथ ही इन लोगों ने बताया कि अहले सुबह सेहरी भी की जाती है.