हॉलीवुड गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने कहा है कि उनका अपने ब्वायॅफ्रेंड जस्टिन बीबर के साथ डेटिंग करना आसान नहीं है. सेलेना का मानना है कि वह काफी उत्साही और भावुक व्यक्ति हैं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘बेबी’ के गायक के साथ 20 वर्षीय सेलेना का संबंध बनता-बिगड़ता रहा है और उन्होंने अपने प्रेम जीवन के बारे में स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि उनके इर्द-गिर्द लोगों का इतना ध्यान रहता है कि एक साथ समय बिताना आसान नहीं होता. उन्होंने बताया कि वह काफी उत्साही और भावुक है. जहां कहीं भी मैं जाती हूं, लोग जानते हैं और यह काफी असहज होता है. मुझे यह पसंद नहीं है.