क्रीड़ा छात्रवृति का भुगतान किया
सिमडेगा : विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनुसूचित जन जाति के चयनित खिलाड़ियों के बीच क्रीड़ा छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया. चयनित सभी 50 छात्र-छात्राओं को दो हजार पांच सौ रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. छात्रवृत्ति का भुगतान उपायुक्त प्रवीण कुमार […]
सिमडेगा : विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनुसूचित जन जाति के चयनित खिलाड़ियों के बीच क्रीड़ा छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया. चयनित सभी 50 छात्र-छात्राओं को दो हजार पांच सौ रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की गयी.
छात्रवृत्ति का भुगतान उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने किया. छात्रवृत्ति पाने वालों में बालक हॉकी के लिए इलविन किंडो, बसंत सोरेंग, निर्मल समद, अमरदीप एक्का, ज्योतिष कुजूर, राहुल तिर्की, कुमुद कुल्लू, जोन सोरेंग, सोमा भेंगरा, विजला भेंगरा,जोवाकिम कुजूर, जोनसन होरो, विनित किंडो,प्रमोद केरकेट्टा, प्रवीण तिर्की, संजीव बखला, अलबर्ट मिंज, आशीष केरकेट्टा, प्रवीण किंडो, अंधेरियस कंडूलना, रजत टोप्पो, बालिका हॉकी में रेश्मा कोंगाड़ी, अलका डुंगडुंग, सुमीला मिंज, आशा बा, बसंती जोजो, राजमनी कुमारी,रीना बा, रेश्मा सोरेंग, कौशल्या जामकियार, कुनूल भेंगरा, वेतन डुंगडुंग, सुगंती डुंगडुंग, प्रमिला सोरेंग, अंजु केरकेट्टा, सिमता मिंज,संगीता कुमारी, बबिता कुमारी, करिश्मा परवार, अंशु लकड़ा, सुषमा कुमारी, विनिता तिर्की, फुलबॉल में महावीर उरांव, बालक एथलेटिक्स में तारसियुस समद, अरविंद लुगून, विजय लकड़ा, तेलेस्फोर बडिंग, मिकी डांग, बालिका एथलेटिक्स में प्रतिभा कुमारी शामिल हैं.
राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रजनी सोरेंग को दस हजार रुपये दिये गये. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीडीसी गोसाइ उरांव,एसी सूर्य प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी सुवर्णो बाड़ा, जिला खेल प्रभारी जगन टोपनो, फादर फिलमोन, प्रतिमा बरवा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.