बाइस से सताइस तक अवकाश पर रहेंगे पंचायत तकनीकी सहायक

जमुई . आगामी बाइस से सताइस जून तक बिहार राज्य पंचायत तकनीकी सहायक संघ के आह्वान पर जिले के सभी पंचायत तकनीकी सहायक योग्यता के अनुसार वेतनमान व सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उक्त बातों की जानकारी संघ के अमर ज्योति, बालमुकुंद शर्मा, दिलीप कुमार, रजनीश ठाकुर, शशिभूषण प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

जमुई . आगामी बाइस से सताइस जून तक बिहार राज्य पंचायत तकनीकी सहायक संघ के आह्वान पर जिले के सभी पंचायत तकनीकी सहायक योग्यता के अनुसार वेतनमान व सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उक्त बातों की जानकारी संघ के अमर ज्योति, बालमुकुंद शर्मा, दिलीप कुमार, रजनीश ठाकुर, शशिभूषण प्रसाद, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, नंदकिशोर यादव, सुनील कुमार, श्याम कुमार, मनोहर प्रसाद, अजय कुमार आदि ने दी. इन लोगों ने बताया कि उक्त अवधि में यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी तो हमलोग अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले जायेंगे. पांच दिनों तक अवकाश पर जाने की लिखित सूचना जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त व कार्यक्रम पदाधिकारी को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version