बैठक में यात्री सुविधाओं की मांग को उठाया
जमुई . मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के सभाकक्ष में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदातृ समिति की बैठक में बीआरयूसीसी के सदस्य सह भाजपा जमुई के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने जमुई लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाओं सहित तमाम स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं के मामले को जोरदार ढंग से उठाया. इस बाबत श्री भगत ने बताया […]
जमुई . मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के सभाकक्ष में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदातृ समिति की बैठक में बीआरयूसीसी के सदस्य सह भाजपा जमुई के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने जमुई लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाओं सहित तमाम स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं के मामले को जोरदार ढंग से उठाया. इस बाबत श्री भगत ने बताया कि जमुई स्टेशन पर यात्री शेड और पेयजल की सुविधाओं के अभाव,मासिक टिकट की सुविधा तत्काल शुरू करने, गिद्धौर स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म को तत्काल ऊंचा करने एवं झाझा रेलवे स्टेशन के उपरीगामी पुल का चौड़ीकरण करने समेत विभिन्न मांगों को उठाया गया. समिति के अध्यक्ष सह डीआरएम ने इन समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और स्वीकृति मिलने पर काम शुरू करने का आश्वासन दिया.