लादेन के बेटे ने अमेरिका से मांगा था पिता का ”डेथ सर्टिफिकेट”

रियाद : ओसामा बिन लादेन को लेकर समय-समय पर नए खुलासे होते ही रहते हैं. इसी कड़ी में इस बार विकीलीक्स ने इस संबंध में नई जानकारी जुटाई है. विकीलीक्स ने एक बार फिर लादेन को लेकर नया खुलासा किया है जिसमें उसने बताया है कि मारे जा चुके अलकायदा प्रमुख के बेटे ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 1:51 PM

रियाद : ओसामा बिन लादेन को लेकर समय-समय पर नए खुलासे होते ही रहते हैं. इसी कड़ी में इस बार विकीलीक्स ने इस संबंध में नई जानकारी जुटाई है. विकीलीक्स ने एक बार फिर लादेन को लेकर नया खुलासा किया है जिसमें उसने बताया है कि मारे जा चुके अलकायदा प्रमुख के बेटे ने अपने पिता की मौत के बाद अमेरिका से उसका डेथ सर्टिफिकेट मांगा था हालांकि अमेरिका ने इसे जारी करने से साफ तौर से मना कर दिया.

पिछले दिनों विकीलील्क ने अपनी वेबसाइट पर कुछ पेपर डाले हैं. वेबसाइट ने दावा किया है कि ये कागजात सऊदी अरब सरकार से जुड़े हुए हैं. इन्ही कागजातों के बीच ओसामा के बेटे अब्दुल्ला बिन लादेन का भी एक कागज है. इस कागज को वेबसाईट ने अब्दुल्ला बिन लादेन की चिट्ठी बताया है जिसमें वह अमेरिका से आग्रह करते हुए पाया गया है.

विकीलीक्स के कागजात के अनुसार लादेन के बेटे के खत के जवाब में रियाद में यूएस काउंसिल जनरल ग्लेन कीजर ने लिखा कि हमें आपकी पिता के डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के मांग संबंधी पत्र मिला है परंतु कानूनी सलाहकारों के मुताबिक, हम ऐसा सर्टिफिकेट जारी करने में असमर्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version