हत्या व अपहरण का आरोपी गोरेलाल यादव गिरफ्तार
फोटो: 6(प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना क्षेत्र से नरेश यादव गिरोह के मुख्य सदस्य गोरेलाल यादव को ईंटाबांध गांव से गिरफ्तार किया है. इस पर हत्या, अपहरण, लूट, लेबी मांग कर पैसा वसूलने आदि का मुकदमा चंद्रदीप व कौआकोल थाना में दर्ज […]
फोटो: 6(प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना क्षेत्र से नरेश यादव गिरोह के मुख्य सदस्य गोरेलाल यादव को ईंटाबांध गांव से गिरफ्तार किया है. इस पर हत्या, अपहरण, लूट, लेबी मांग कर पैसा वसूलने आदि का मुकदमा चंद्रदीप व कौआकोल थाना में दर्ज है. उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस पर कौआकोल थाना के खैरा गांव में आलोक नाम के एक व्यक्ति का दो माह पूर्व अपहरण करने, 2004 में रंगदारी नहीं देने पर मजदूर की हत्या करने, प्रमोद यादव की हत्या करने, गुजर यादव पर गोलीबारी करने, जेसीबी चालक का अपहरण करने और उसमें आग लगा देने समेत कई मामलों में इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गोरेलाल यादव के गिरफ्तार होने के पश्चात हमलोग नरेश यादव गिरोह के अन्य सभी सदस्यों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगें. इस अवसर पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष ज्योति कुमार समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे.