दक्षिणी अफगानिस्तान में बम विस्फोट में परिवार के 14 सदस्यों की मौत

कंधार : दक्षिणी अफगानिस्तान में आज एक मिनी वैन में सवार महिलाओं एवं बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से 14 लोगों की उस समय मौत हो गयी जब उनका वाहन सडक के किनारे लगाये गये बम विस्फोट का शिकार बन गया. रमजान शुरू होने के बाद हेलमंड प्रांत के माजरा जिले में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 2:05 AM

कंधार : दक्षिणी अफगानिस्तान में आज एक मिनी वैन में सवार महिलाओं एवं बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से 14 लोगों की उस समय मौत हो गयी जब उनका वाहन सडक के किनारे लगाये गये बम विस्फोट का शिकार बन गया. रमजान शुरू होने के बाद हेलमंड प्रांत के माजरा जिले में यह पहला बडा हमला है.

प्रांत के डिप्टी गवर्नर मोहम्मद जन रासोलयार ने बताया कि हेलमंड प्रांत के माजरा जिले में देसी बम आइइडी विस्फोट में 14 नागरिकों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये. हेलमंड के पुलिस प्रमुख नबी जन मुल्ला खेल ने दावा किया कि इस हादसे में महिलाओं एवं बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य नागरिक घायल हो गये.

क्षेत्र के आदिवासी बुजुर्ग हाजे फतेह मोहम्मद ने बताया कि उसने 15 शव गिने. उसने बताया कि उसने वाहन से शव निकालने में मदद की.

Next Article

Exit mobile version