गूगल ने बदल डाला अपना स्टाइल

कॉम्पिटिशन के दौर में टिके रहने के लिए हर कंपनी को बदलाव का रास्ता अपनाना पड़ता है. इसी कड़ी में गूगल ने भी यूजर्स के बीच पैठ और गहरी बनाने के लिए अपना स्टाइल थोड़ा बदल दिया है. इसके लोगो में आये बदलाव को देखा जा सकता है. गूगल ने अपने होम पेज लोगो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 11:49 AM

कॉम्पिटिशन के दौर में टिके रहने के लिए हर कंपनी को बदलाव का रास्ता अपनाना पड़ता है. इसी कड़ी में गूगल ने भी यूजर्स के बीच पैठ और गहरी बनाने के लिए अपना स्टाइल थोड़ा बदल दिया है. इसके लोगो में आये बदलाव को देखा जा सकता है.

गूगल ने अपने होम पेज लोगो के साथ पेज की डिजाइन में कई फेरबदल किये हैं. अगर आप ध्यान से देखें, तो गूगल का पेज ओपेन करने पर अब आपको सभी नये फीचर्स दाहिनी तरफ दिखेंगे. गूगल के अनुसार ये अभी शुरु आत के इसी तरह के कई दूसरे फेरबदल गूगल अपने दूसरे प्रोडक्ट में भी करेगा . इसके अलावा गूगल ने अपने लोगो को भी बदल दिया है. ध्यान से देखने पर गूगल का पहले वाला लोगो थोड़ा ग्लासी या गहरे कलर का था, लेकिन अब ये प्लेन और एक समान कलर का हो गया है.

गूगल ने अपनी डिजाइन में वर्ष 2010 के बाद कोई बदलाव किया है. गूगल के तकनीकी विश्लेषक सारा रॉमन के अनुसार आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचें या फिर उसमें कुछ भी फ्री क्यों न दे रहे हों, हर कोई आपके प्रोडक्ट में एक नया बदलाव चाहता है. इसी को देखते हुए गूगल ने भी अपने उत्पाद में एक नया बदलाव किया है. खास कर सॉफ्टवेयर कंपनियां यूजर्स के भरोसे पर ही चल रहीं हैं. यदि उन्हें नकारा गया, तो वे उनसे काफी दूर हो सकते हैं.

नये डिजाइन में गूगल ने राइट साइड की तरफ एक नया नोटिफिकेशन आइकॉन दिया है, जिसमें क्लिक करने पर आप गूगल प्लस, जीमेल, यू ट्यूब, मैप्स, गूगल प्ले, न्यू और कई दूसरे ऑप्शन एक्सेस कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version